इंदौर। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बचाव में कांग्रेस ने भाजपा और शिवराज सरकार को हनी ट्रैप कांड की सीडी याद दिलाई है. लेकिन भाजपा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज इंदौर में कमलनाथ के बयान पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने एसआईटी जांच के दौरान अनाधिकृत तौर पर सीडी हासिल करके मुख्यमंत्री के तौर पर ली जाने वाली पद और गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए.
- एसआईटी के सबूतों का दुरुपयोग करना अपराध
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कमलनाथ द्वारा यह बयान है कि हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है. सीडी उन्होंने किससे प्राप्त की है उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने कहा सबसे पहले तो वह यह बताएं कि यह सीडी उनके पास कैसे आई, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें दी जाने वाली जानकारी को सार्वजनिक करना या अपने राजनीतिक उपयोग के लिए हासिल करना भी अपराध है. वीडी शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ खुद एसआईटी के चेयरमैन थे ऐसे में अपने मित्र को बचाने के लिए अब एसआईटी के सबूतों का दुरुपयोग करना अपराध है.