मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप सीडी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- कमलनाथ ने गोपनीयता की शपथ का किया उल्लंघन - शिवराज सरकार

कमलनाथ के हनी ट्रैप मामले में दिए गए बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने एसआईटी जांच के दौरान अनाधिकृत तौर पर सीडी हासिल करके मुख्यमंत्री के तौर पर ली जाने वाली पद और गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है.

Kamal Nath violated the oath of secrecy
कमलनाथ ने गोपनीयता की शपथ का किया उल्लंघन

By

Published : May 21, 2021, 10:51 PM IST

इंदौर। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बचाव में कांग्रेस ने भाजपा और शिवराज सरकार को हनी ट्रैप कांड की सीडी याद दिलाई है. लेकिन भाजपा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज इंदौर में कमलनाथ के बयान पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने एसआईटी जांच के दौरान अनाधिकृत तौर पर सीडी हासिल करके मुख्यमंत्री के तौर पर ली जाने वाली पद और गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए.

कमलनाथ ने गोपनीयता की शपथ का किया उल्लंघन
  • एसआईटी के सबूतों का दुरुपयोग करना अपराध

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कमलनाथ द्वारा यह बयान है कि हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है. सीडी उन्होंने किससे प्राप्त की है उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने कहा सबसे पहले तो वह यह बताएं कि यह सीडी उनके पास कैसे आई, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें दी जाने वाली जानकारी को सार्वजनिक करना या अपने राजनीतिक उपयोग के लिए हासिल करना भी अपराध है. वीडी शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ खुद एसआईटी के चेयरमैन थे ऐसे में अपने मित्र को बचाने के लिए अब एसआईटी के सबूतों का दुरुपयोग करना अपराध है.

हनीट्रैप से फिर हड़कंप, कमलनाथ बोले मेरे पास सीडी, मिश्रा ने कहा सबूत हुए तो दे दूंगा इस्तीफा

  • ब्लैक मेल कर रहे कमलनाथ

यदि इस मामले में कमलनाथ ने लगातार झूठ बोला जा रहा है, तो यह प्रदेश की जनता का अपमान है इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा इस मामले में भाई ग्रस्त भाजपा नहीं है. बल्कि कमलनाथ भयभीत हैं उन्होंने कहा हमने मिगलानी या कक्कड़ का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा ब्लैक मेलिंग करने का अधिकार किसी को नहीं है, यदि कमलनाथ जी जिम्मेदार व्यक्ति हैं तो बताएं कि उन्हें सीडी कहां से मिली है.

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी लगाए उमंग पर आरोप

कमलनाथ के बयान पर पलटवार करने मैदान संभालने वाले वीडी शर्मा ने इशारों में उमंग सिंघार को भी कटघरे में खड़ा किया है, उन्होंने कहा उमंग सिंघार को इंदौर के पत्रकार मित्र बहुत गहराई से जानते हैं. मुझे अलग से कहने की जरूरत नहीं है, उनका इतिहास आप जानते हैं कांग्रेस का चरित्र आप जानते हैं. ऐसे लोग जो आदतन हैं इस प्रकार की चीजें करने का प्रयास कर रहे हैं. क्या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होना चाहिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details