मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर में उपद्रव के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार - BJP

इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर में बनी उपद्रव की स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

bjp-state-president-blames-congress-for-fuss-in-jabalpur
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर में उपद्रव के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

By

Published : Dec 20, 2019, 10:58 PM IST

इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बन रही स्थिति के बीच जबलपुर की घटना के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इंदौर में राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके कारण 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. नतीजतन चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जबलपुर में उपद्रव के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार


उन्होंने कांग्रेस पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा राज्य की कांग्रेस सरकार हिंदू और मुस्लिम के बीच लकीर खींचकर राज्य में अशांति फैलाना चाहती है. यही वजह है कि वह असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है. उन्होंने बताया इसके विपरीत बीजेपी इंदौर में 23 दिसंबर को पाकिस्तान के सिंधी विस्थापितों का सम्मेलन करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.


उन्होंने कहा संवैधानिक कानून का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार के पास यह अधिकार ही नहीं है कि वह नागरिकता संशोधन बिल मध्य प्रदेश में लागू नहीं करें. इसके बावजूद मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति का निर्माण किया जा रहा है कि यहां का माहौल खराब हो कुछ मुट्ठी भर लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस राज्य और देश में हिंसा फैलाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details