मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जारी, सीएम समेत कई दिग्गज शामिल - VD Sharma

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव और आगामी रणनीति को लेकर इंदौर में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें सीएम सहित भाजपा के कई कद्दावर नेता शामिल हैं.

BJP state executive meeting begins
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू

By

Published : Jan 31, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:23 PM IST

इंदौर। निकाय चुनाव और आगामी रणनीति को लेकर सरकार के साथ प्रदेश संगठन की बैठक इंदौर में जारी है, जिसमें कई रणनीतियों को लेकर चर्चा हो रही है. इंदौर में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे समेत प्रदेश भर के भाजपा पदाधिकारी शामिल हैं.

उषा ठाकुर
  • चार सत्र में होगी बीजेपी की बैठक

शहर के क्रिसेंट पार्क में आयोजित इस बैठक में नगरी निकाय चुनाव समेत आगामी रणनीतियों को लेकर 4 सत्र आयोजित होंगे, जिसे पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारी संबोधित करेंगे.

  • कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा

दरअसल 30 और 31 जनवरी को हो रही इस बैठक में मुख्य एजेंडा नगरी निकाय चुनाव की तैयारी प्रत्याशी चयन की गाइडलाइन, संगठन की मजबूती और संगठन के बीच समन्वय जैसे मुख्य मुद्दों पर मंथन हो रहा है, इसके अलावा 2018 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा चुनाव हारी थी, उन्हें मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू
  • बैठक में सीएम सहित कई कद्दावर नेता शामिल

बैठक में उद्घाटन सत्र के साथ चार सत्र आयोजित हो रहे हैं, जिन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे, इस दौरान प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, विश्वेश्वर टू डू प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री नित्यानंद शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details