इंदौर। रविवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ ही नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में जागरूकता अभियान का आगाज हो गया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. वहीं पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करने हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर लोगों को सीएए की जानकारी दें. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दरअसल नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा ने एक अभियान की शुरूआत की है, जिसकी शुरूआत रविवार को इंदौर से की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में CAA से जुड़ी जानकारी सांझा की, तो वहीं इंदौर में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी परेशानियों को सुना.
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. बड़े गणपति चौराहे से शुभकारज गार्डन तक कार्यकर्ता रैली के रूप में आए. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. वहीं कार्यक्रम में पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के हाल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की.