मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA जागरूकता को लेकर बीजेपी ने शुरू किया अभियान, जेपी नड्डा हुए शामिल - भाजपा न्यूज

भाजपा के CAA और NRC को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत इंदौर से भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में हुई.

bjp-started-with-caa-awareness-campion
CAA जागरूकता को लेकर बीजेपी ने शुरू किया आयोजन

By

Published : Dec 22, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 7:14 PM IST

इंदौर। रविवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ ही नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में जागरूकता अभियान का आगाज हो गया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. वहीं पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करने हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर लोगों को सीएए की जानकारी दें. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

CAA जागरूकता को लेकर बीजेपी ने शुरू किया आयोजन


दरअसल नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा ने एक अभियान की शुरूआत की है, जिसकी शुरूआत रविवार को इंदौर से की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में CAA से जुड़ी जानकारी सांझा की, तो वहीं इंदौर में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी परेशानियों को सुना.
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. बड़े गणपति चौराहे से शुभकारज गार्डन तक कार्यकर्ता रैली के रूप में आए. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. वहीं कार्यक्रम में पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के हाल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे पड़ोसी देशों में सताए जा रहे अल्पसंख्यक लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही CAA लाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति से ही धारा-370 को हटाने को लेकर नागरिकता संशोधन एक्ट पास हो पाया है और इस इच्छाशक्ति के पीछे जनता का विश्वास है. लिहाजा भाजपा ने तय किया है कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर CAA के बारे में जानकारी देंगे, क्योंकि CAA को लेकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है.


इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने किया क्योंकि सांसद होने के साथ ही शंकर लालवानी सिंधी समाज के बड़े पदाधिकारी भी हैं और इंदौर में सबसे अधिक सिंधी समाज के लोग भी रहते हैं जिनमें अधिकतर पाकिस्तान छोड़कर यहां बसे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details