इंदौर। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती पर मचे घमासान के बाद अब मेंटेनेंस के नाम पर कटौती का बीजेपी विरोध कर रही है, बुधवार को बीजेपी नगर युवा मोर्चा इकाई ने स्थानीय जीपीओ डाक घर पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को लालटेन पोस्ट ऑफिस के जरिये भेजा है.
बिजली कटौती पर बवाल, भाजपाइयों ने कांग्रेस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री को भेजा लालटेन - ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मरम्मत के नाम पर बिजली कटौती का शेड्यूल जारी की. जिसका विरोध करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को लालटेन डाक विभाग के जरिये भेजा.
शहर के की इलाकों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जो 25 जून तक चलेगा. ऐसे में मेंटेनेंस वाले क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ रही है. जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा लगातार विरोध कर रहा है. बुधवार को जब पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मरम्मत के लिये कटौती का शेड्यूल जारी किया तो उसके विरोध में बीजेपी ने राहुल गांधी सहित मुख्यमंत्री कमलनाथ व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह को लालटेन भेजा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीपीओ डाकघर पहुंचकर 3 लालटेन बक्से में बंद कर पोस्ट ऑफिस में राहुल गांधी, कमलनाथ व प्रियव्रत सिंह के नाम बुक किया. जिसे डाक विभाग संबंधित लोगों तक पहुंचायेगा.