इंदौर। शहर में CAA और NRC को लेकर बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. इस कानून की जानकारी देने के लिए बीजेपी नेता लोगों के घर-घर जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.
CAA के समर्थन में बीजेपी ने चलाया जागरुकता अभियान, मकर संक्राति को निकालेगी तिरंगा यात्रा
इंदौर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. जिसमें बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू-डोर जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
शहर में अलग-अलग जगहों पर विधानसभा वार चलाए जा रहे इस अभियान में बीजेपी विधायक आम जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ता लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए पर्चे बांट रहें हैं. सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान के बाद ये रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जाएगी.
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया ने बताया कि जिस तरह से कांग्रेस एनआरसी और सीएए को लेकर भ्रम फैला रही है. उसे दूर करने के लिए बीजेपी ने ये अभियान चलाया है. जिसमें लोगों को सही तथ्य बताए जा रहे हैं. सीएए समर्थित इस अभियान के तहत बीजेपी 14 जनवरी को शहर में तिरंगा यात्रा भी निकालेगी.