अनूपपुर। जिले के कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की अभद्र टिप्पणी के बाद से ही सियासी घमासान तेज हो गया, लेकिन फिर भी बीजेपी इस मुद्दे से पीछे हटती हुई नजर आ रही है. जहां आज इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मालवा-निमाड़ अंचल के मीडिया प्रभारी गोविंद मालू ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'बिसाहू लाल सिंह के बयान को इमरती देवी घटनाक्रम से जोड़कर नहीं देखा जा सकता, क्योंकि बिसाहूलाल सिंह का बयान कोई मुद्दा नहीं है.'
बिसाहूलाल के अभद्र बयान को BJP ने मुद्दा मानने से किया इनकार, कही ये बात - बिसाहूलाल सिंह की अभद्र टिप्पणी
बिसाहूलाल द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा मानने से इनकार कर दिया है. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू ने कहा कि, 'इमरती देवी के लिए उपयोग किया गया शब्द बिसाहूलाल सिंह के बयान से बिल्कुल अलग है.'
दरअसल, बिसाहूलाल सिंह ने विगत दिनों कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की दूसरी पत्नी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था. हालांकि जब यह मामला उछला, तो बीजेपी बचाव में आ गई. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू ने कहा कि, 'इमरती देवी के लिए उपयोग किया गया शब्द बिसाहूलाल सिंह के बयान से बिल्कुल अलग है. कांग्रेस को तो बस इसकी टोपी उसकी सिर करने की आदत है. उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी ने भी आपत्तिजनक बताया था, मगर कमलनाथ राहुल गांधी की बात भी मानने को तैयार नहीं है.'