मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा हटाने का बीजेपी ने किया विरोध, 'आजाद' बनकर पहुंचे विरोध करने - इंदौर न्यूज

भोपाल में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाकर उसके स्थान पर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई गई है. जिसको लेकर अब इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने इंदौर कमिश्नर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

bjp-protest-in-indore-over-the-statue-of-martyr-chandrashekhar-azad
'आजाद' बनकर पहुंचे विरोध करने

By

Published : Dec 3, 2019, 3:36 PM IST

इंदौर। भोपाल में शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा हटाए जाने का विरोध अब इंदौर में भी शुरु हो गया है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार महापुरुषों की प्रतिमाएं हटाकर कांग्रेस नेताओं की प्रतिमाएं लगाने का आरोप लगाया है. तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर में अनूठा प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया. इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता खुद चंद्रशेखर आजाद बनकर पहुंचे थे.

भोपाल में शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा हटाने का बीजेपी ने किया विरोध

भोपाल में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाकर उसके स्थान पर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई गई है. जिसको लेकर अब इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने इंदौर कमिश्नर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी के इस प्रदर्शन में एक युवक शहीद चंद्रशेखर आजाद के रूप में भी नजर आया.


अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अर्जुन सिंह ऐसे सीएम हैं जिन्होंने भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को देश से भागने में मदद की थी. एंडरसन की वजह से भोपाल में हजारों लोगों की नींद में ही मौत हो गई थी ऐसे में अर्जुन सिंह की प्रतिमा चंद्रशेखर आजाद के स्थान पर लगाना पूरी तरह से गलत है. पीएम के नाम ज्ञापन सौंप मोर्चा पदाधिकारियों ने अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया.

गौरतलब है कि बीते दिन से शहीद चंद्रशेखर आजाद के परिजन भी प्रतिमा के पास पर उपवास पर बैठै हैं. इसके पहले आजाद के परिजनों ने देशभर में प्रतिमा के लिए आंदोलन की भी बात कही थी. जिसके बाद आज इंदौर में अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रतिमा स्थापित की जाती है तो मोर्चा पदाधिकारी उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश भर में चंद्रशेखर आजाद बनकर सरकार कि इस प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details