सांसद शंकर लालवानी का कांग्रेस पर तंज, कहा- गांधी परिवार से मुक्त नहीं हो सकता अध्यक्ष का पद
इंदैर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि, भविष्य में यदि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं रहते हैं, तो संभवत ये पद प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को ही सौंपा जाएगा. यही कांग्रेस की परंपरा रही है.
इंदौर। अध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद को गांधी परिवार की विरासत करार दिया है. इस मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि, 'गांधी परिवार अध्यक्ष पद के बगैर नहीं रह सकता. कांग्रेस का इतिहास देखा जाए तो शुरू से ही अध्यक्ष का पद कांग्रेस परिवार के सदस्य के पास ही रहा है. अब यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी अध्यक्ष पद पर नहीं रहते, तो प्रियंका गांधी और उनके बच्चों को ये पद विरासत में मिलेगा'.