मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कौन बनेगा मंत्री: बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की मांग, इंदौर को चाहिए 2 पद - विधायक रमेश मेंदोला

मध्यप्रदेश में गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार होना है, जिसको लेकर प्रदेशभर की सियासत गरमाई हुई है. सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि इंदौर से पहले से ही तुलसी सिलावट मंत्री हैं लेकिन फिर भी इंदौर को एक और मंत्री दिया जाना चाहिए.

MP Shankar Lalwani
सांसद शंकर लालवानी

By

Published : Jul 1, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:55 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार होना है, जिसको लेकर प्रदेशभर की सियासत गरमाई हुई है. इंदौर को भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग शुरू हो गई है, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि इंदौर से पहले से ही तुलसी सिलावट मंत्री हैं लेकिन फिर भी इंदौर को एक और मंत्री दिया जाना चाहिए. वहीं सांसद के इस बयान को विधायक रमेश मेंदोला से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल इंदौर से इस बार प्रमुख दावेदारों में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 से वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला का नाम चर्चा में है. उनके अलावा महू से चुनी गई विधायक उषा ठाकुर का नाम भी रेस में हैं. इसके अलावा इंदौर महापौर मालिनी गौड़ के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि पूर्व में जब रमेश मेंदोला का नाम सामने आया था तो बताया जा रहा था कि उनके नाम को लेकर एक केंद्रीय मंत्री की आपत्ति है जो उषा ठाकुर का नाम आगे बढ़ा रहे हैं.

सांसद शंकर लालवानी

वहीं अब मंत्रिमंडल विस्तार के अंतिम दौर में माना जा रहा है कि इंदौर से एक नहीं बल्कि 2 लोगों के नाम शामिल किए जा सकते हैं, जिसमें रमेश मेंदोला के साथ मालिनी गौड़ का नाम भी लिया जा रहा है. इन कयासों के बीच सांसद शंकर लालवानी ने भी कहा है कि मंत्री बनाना या फिर नहीं बनाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेषाधिकार है. और उनके हिसाब से ही मंत्रिमंडल गठित होगा, जिसमें असंतोष जैसी भी कोई बात नहीं होगी.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details