मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इंदौर से शराब का क्वार्टर भेजेगी कांग्रेस - साध्वी प्रज्ञा सिंह शराब बंदी के समर्थन में

प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर विरोध जारी है. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शराब वाले बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि, कांग्रेस में किसी को भी शराब भेजने की संस्कृति नहीं है, लेकिन फिर भी सांसद सीमित मात्रा में पीने को ठीक मानती हैं तो कांग्रेस की तरफ से उन्हें भी शराब का एक क्वार्टर भेजा जाएगा.

pragya thakur endorsed alcohol
कांग्रेस प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भेजेगी शराब की बोतल

By

Published : Jan 25, 2022, 12:27 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर जारी विरोध के चलते अब कांग्रेस ने भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी निशाना बनाया है. दरअसल, सीमित मात्रा में शराब पीने को लेकर दिए गए बयान के चलते कांग्रेस ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शराब की बोतल भेजने का फैसला किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, भोपाल सांसद ने शराब पीने को लेकर पीएचडी कर रखी है इसलिए अब उन्हें अपने अनुभव सार्वजनिक करना चाहिए.

यह है पूरा मामला

हाल ही में मध्यप्रदेश की शराब नीति को लेकर भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक अजीब-ओ-गरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, सीमित मात्रा में शराब स्वास्थ के लिए लाभदायक है. इस बयान के बाद सांसद को कांग्रेस ने आड़े हाथ लिया. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शराब पर पीएचडी की होगी इसलिए उनको शराब का ज्यादा नॉलेज है कि कितनी मात्रा में पीना चाहिए और कितनी मात्रा में पीने के फायदे होते हैं.

शराब पीने के फायदे सार्वजनिक करें प्रज्ञा

इसी के साथ कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि, भोपाल सांसद को इस आशय को लेकर एक किताब भी निकालना चाहिए जिसमें उन्हें लोगों को शराब पीने के फायदे सार्वजनिक करना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिलहाल अस्वस्थ रहती हैं इसलिए उन्हें शराब पीकर अपने आप को स्वस्थ करके एक उदाहरण भी पेश करना चाहिए.

कांग्रेस भेजेगी शराब का क्वार्टर

खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा नेता बेतुकी बयानबाजी करते रहते हैं उनकी बातों में अगर कोई दुख है तो पहले शराब का प्रयोग खुद करें फिर अनुशासन की बात करें. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में किसी को भी शराब भेजने की संस्कृति नहीं है लेकिन फिर भी सांसद सीमित मात्रा में पीने को ठीक मानती हैं, तो कांग्रेस की तरफ से उन्हें भी शराब का एक क्वार्टर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details