मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahua Moitra Case : BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना, संसद में नोट के बदले सवाल पूछना आपत्तिजनक - महुआ मोइत्रा मामले की जांच जारी

पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) सभा को संबोधित करने के लिए इंदौर पहुंचीं. इस दौरान ETV भारत से खास चर्चा के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया. इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा रुपये लेकर संसद में सवाल पूछने पर कहा कि ये बहुत आपत्तिजनक है. इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. Mahua Moitra Case

Mahua Moitra Case
BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 11:43 AM IST

BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

इंदौर।पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने बंगाली समाजजनों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की योजनाएं बताईं. साथ ही कांग्रेस को जिताने से नुकसान से भी अवगत कराया. लॉकेट चटर्जी श्रीराम मंदिर पंचकुइया में इंदौर बंगाली स्वर्णकार लोक सेवा समिति द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इंदौर में बहुत अच्छा माहौल है. सुबह से कई स्थानों पर घूमी हूं. बंगाली समाज के लोगों से बात की है. हम जानते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय भारी बहुमत से जीतेंगे, सभी कार्यकर्ता इसके लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. Mahua Moitra Case

महुआ मोइत्रा मामले की जांच जारी :भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में नोट लेकर सवाल पूछने के मुद्दे पर कहा कि ये बहुत गलत काम किया है. यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश की सुरक्षा का विषय है. सुरक्षा के लिए जो नियम बने हैं, वे सबसे पहले सांसदों पर लागू होते हैं. इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम काम कर रही है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा नोटिस भेजकर बुलाने पर कहा कि जब कोई चोरी करता है तो कुछ नहीं बोलता, लेकिन पकड़ा जाता हैं तो आरोप लगाता है कि यह भाजपा का राजनीति है. हकीकत यह है कि जो चोरी करेगा, उसको सजा मिलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंडिया गठबंधन पर उठाए सवाल :पश्चिम बंगाल में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस आपस में लड़ रही है. एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं की हत्या कर रही है. लेकिन दिल्ली में जाकर दोस्त बन जाते हैं. दिल्ली में दोस्ती और बंगाल में कुश्ती, यह सब छल कपट जनता भी समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पर किसी का विश्वास नहीं है. यह घमंडियों का गठबंधन है. इंदौर में जिस तरह से सनातन धर्म का सम्मान होता है, वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने उज्जैन के महाकाल लोक की भी जमकर प्रशंसा की. पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ रेप सहित विभिन्न तरह की घटनाओं को लेकर टीएमसी की सरकार को जिम्मेदार बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details