इंदौर।पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने बंगाली समाजजनों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की योजनाएं बताईं. साथ ही कांग्रेस को जिताने से नुकसान से भी अवगत कराया. लॉकेट चटर्जी श्रीराम मंदिर पंचकुइया में इंदौर बंगाली स्वर्णकार लोक सेवा समिति द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इंदौर में बहुत अच्छा माहौल है. सुबह से कई स्थानों पर घूमी हूं. बंगाली समाज के लोगों से बात की है. हम जानते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय भारी बहुमत से जीतेंगे, सभी कार्यकर्ता इसके लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. Mahua Moitra Case
महुआ मोइत्रा मामले की जांच जारी :भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में नोट लेकर सवाल पूछने के मुद्दे पर कहा कि ये बहुत गलत काम किया है. यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश की सुरक्षा का विषय है. सुरक्षा के लिए जो नियम बने हैं, वे सबसे पहले सांसदों पर लागू होते हैं. इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम काम कर रही है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा नोटिस भेजकर बुलाने पर कहा कि जब कोई चोरी करता है तो कुछ नहीं बोलता, लेकिन पकड़ा जाता हैं तो आरोप लगाता है कि यह भाजपा का राजनीति है. हकीकत यह है कि जो चोरी करेगा, उसको सजा मिलेगी.