मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिजाब विवाद पर बीजेपी एमएलए के बेटे ने रखा अपना मत, कहा- भारत को सीरिया बनाने की साजिश हो रही है... - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

हिजाब विवाद पर नेताओं के कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. अब इंदौर से बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, शरिया कानून से नहीं. अगर इस तरह की मांगों को माना गया तो आनेवाले समय में और कई मांगें सामने आएंगी. (BJP MLA son on Hijab controversy)

BJP MLA son on Hijab controversy
हिजाब विवाद पर बीजेपी विधायक पुत्र के बोल

By

Published : Feb 13, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 5:57 PM IST

इंदौर। हिजाब को लेकर सियासत गर्म है, इस विवाद में अब बीजेपी विधायक के पुत्र एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा ना की शरिया कानून से. एकलव्य गौड़ ने यहां तक कह दिया कि भारत को सीरिया जैसा बनाने का षडयंत्र है, अगर आने वाले दिनों में विरोध नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

हिजाब विवाद पर बीजेपी विधायक पुत्र के बोल
विधायक के बड़बोले बेटे!
बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ लगातार अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने हिजाब को लेकर अपनी राय दी है. एकलव्य गौड़ ने कहा कि हिजाब का विरोध निश्चित तौर पर होना चाहिए यदि हमने इसका विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में अपनी अलग अलग तरह की मांग भी कर सकते हैं वहीं हिजाब का मामला कहां से शुरू हुआ इसे हमें समझने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हिजाब को लेकर कोई भी हिंदू संगठन विरोध नहीं कर रहा है बल्कि स्कूलों के छात्र ही इसका विरोध कर रहे हैं. विद्यालय में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और हाईकोर्ट इसे लेकर जो फैसला देगी उसी पर सभी को अमल करना चाहिए.

भाजपा विधायक मालिनी गोंड के बेटे एकलव्य ने अपने हिंद रक्षक संगठन के माध्यम से वैलेंटाइन डे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और प्यार की अभिव्यक्ति के लिए कोई एक दिन कैसे हो सकता है. युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि प्यार को एक दिन में समेटा नहीं जा सकता. ये हमारी संस्कृति नहीं है बल्कि दूसरे लोगों ने इसे हमपर थोपा है और इसका विरोध करना चाहिए. बता दें कि एकलव्य गौड़ इंदौर के सिंधी कॉलोनी में गरीब महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

(Conspiracy to make India Syria)(BJP MLA son on Hijab controversy)

Last Updated : Feb 13, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details