मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू पर कार्रवाई को लेकर MLA के बेटे ने दिया थाने में आवेदन, जानिए पूरा मामला - Chhatripura police station

हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौंड़ ने इंदौर के छत्रीपुरा थाने में फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ एक आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस से अभिनेत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Indore News
फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू

By

Published : Mar 26, 2023, 10:51 PM IST

इंदौर।पिछले दिनों इंस्टाग्राम के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस फोटो में फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू माता लक्ष्मी के लॉकेट को गले में पहने हुए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने माता लक्ष्मी के लॉकेट को गले में पहना है. उस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने हैं वह काफी अशोभनीय हैं, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

हिंद रक्षक संगठन का पत्र

अभिनेत्री तापसी पन्नू पर कार्रवाई करने की मांगःइसी को देखते हुए बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने छत्रीपुरा थाने पर एक आवेदन देकर फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि जिस तरह से फिल्म अभिनेत्री ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, उस फोटो में उनके गले में माता लक्ष्मी का लॉकेट है, जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने हुए वह अशोभनीय है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.

तापसी पन्नू से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासनःएकलव्य गौड़ ने कहा कि ''अभिनेत्री ने सनातन संस्कृति को नीचा दिखाने के लिए जिस तरह का कृत्य किया है, इसको लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए''. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आवेदन ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details