इंदौर।अपने बयानों से हमेशा मध्य प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाले सतना जिले की मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का एक और बयान सामने आया है. मध्यप्रदेश से अलग प्रदेश की मांग करने वाले नारायण त्रिपाठी एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विंध्य वासियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की(Narayan Tripathi in Indore surround BJP). उन्होंने बीजेपी विधायक की मौजूदगी में मध्य प्रदेश से अलग राज्य विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की, साथ ही आने वाले दिनों में नई पार्टी बनाने की भी बात नारायण त्रिपाठी ने की है. जल्द ही भोपाल में एक बड़े कार्यक्रम के साथ विंध्य प्रदेश की अलग मांग करने की चेतावनी भी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दी है.
नारायण त्रिपाठी की विंध्य प्रदेश बनाने की मांग:बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी काफी सालों से विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे हैं, और एक बार फिर सुर्खियों में वे आ गए हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, "विंध्य काफी संभावनाओं से भरा प्रदेश है और वहां पर भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के स्त्रोत हैं. अगर उसे मध्य प्रदेश से अलग कर दिया जाएगा तो वह तेजी से आगे बढ़ेगा. इसी तरह से छत्तीसगढ़ भी बढ़ रहा है(Narayan Tripathi demand of making Vindhya region)." उन्होंने कहा कि, भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम कर सरकार से मांग की जाएगी कि जल्द ही विंध्य प्रदेश बनाया जाए.