इंदौर। बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मालिनी गौड़ ने आरोप लगाया है कि सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का अभी फिलहाल इलाज नहीं मिल रहा है. इस समस्या के संबंध में मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा भी की है.
इंदौर में सामान्य मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज, बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र - Shivraj Singh Chauhan
बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि ग्रीन कैटेगरी के अस्पतालों में भी सामान्य मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है.
मालिनी गौड़ का आरोप है कि सामान्य मरीजों को भी ग्रीन कैटेगरी के अस्पताल में इलाज नहीं किया जा रहा है. जिससे उनका इलाज करवाना असंभव होता जा रहा है. मालिनी गौड़ ने इस समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी चर्चा की है. विधायक के मुताबिक ये समस्या गंभीर है और इसके लिए सभी को निर्देशित करने की भी जरूरत है. हालांकि मालिनी गौड़ ने ये भी कहा कि कुछ अस्पतालों को उनके डॉक्टर सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते ऐसी स्थितियां निर्मित हो रही हैं.
इस संबंध में जिला प्रशासन अधिकारियों से भी बीजेपी विधायक ने संपर्क कर लोगों का इलाज न होने पर आपत्ति दर्ज कराई है. पिछले कई दिनों से लगातार ये सवाल खड़े हो रहे थे कि अस्पतालों में सामान्य बीमारी के मरीजों का भी इलाज नहीं किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन लगातार दावे कर रहा था कि शहर में मौजूद सामान्य मरीजों के इलाज के लिए जो ग्रीन और येलो कैटेगरी के अस्पताल बनाए गए हैं. वहां पर इनका इलाज जारी है. लेकिन बीजेपी विधायक की शिकायत के बाद प्रशासन के इन दावों की हकीकत सामने आ गई है.