मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक ने 50 ऑक्सीजन मशीनें की भेंट - बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 50 ऑक्सीजन मशीनें मंगवाई हैं.

bjp-mla-given-50-oxygen-machines
50 ऑक्सीजन मशीनें की भेंट

By

Published : May 5, 2021, 7:58 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्र क्रमांक-03 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा भी कोरोना मरीजों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें मंगवाई गई हैं. यह मशीनें मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें मंगाई गई

मशीन लेते वक्त मरीज का आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी सहित डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा. आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक हैं. यह लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं. जनता को राहत देने के उद्देश्य से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें मंगाई गई हैं, जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 के कोरोना मरीजों के उपयोग में आयेंगी.

50 ऑक्सीजन मशीनें की भेंट

कोरोना के खिलाफ इंदौर में बजा सायरन, आकाश विजयवर्गीय ने मास्क लगाने की दिलाई शपथ

आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 से इसकी शुरुआत हुई हैं. आगे पूरे शहर के लिए इस तरह की योजना बनाकर काम किया जाएगा. वहीं ऑक्सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो रही हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पहले की तुलना में अधिक मिलना शुरू हो गया हैं. वहीं आकाश विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई है कि बहुत ही जल्द शहर कोरोना को मात देगा. जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा. वहीं बीजेपी नगर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी अस्पतालों में भोजन वितरण कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details