मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाश के बल्ले से पीटे अधिकारी बयान से पलटे, कोर्ट में कहा- मुझे नहीं पता किसने मारा - BJP MLA bat scandal

इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का बल्ला कांड सुर्खियों में रहा. अब इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है. बल्ले से पिटने वाले निगम अधिकारी ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि बैट से उन्हें किसने मारा. (BJP MLA bat scandal)

BJP MLA bat scandal
बीजेपी विधायक का बल्ला कांड

By

Published : Feb 19, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 8:48 PM IST

इंदौर। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी की तकरीबन 3 साल पहले कांग्रेस शासनकाल में बल्ले से पिटाई कर दी थी. इस पूरे मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई में कोर्ट के समक्ष बयान देने पहुंचे निगम अधिकारी घटना को लेकर अपने बयान से पलट गए हैं. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कोर्ट की तरह से सुनवाई करती है, क्योंकि कईयों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. वहीं मुख्य गवाह के बयान से पलट जाने से मामला फिर सुर्खियों में आ सकता है.

बीजेपी विधायक के बल्लाकांड का वायरल वीडियो

इंदौर का बल्ला कांड

कांग्रेस शासनकाल में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी थी. उस समय आकाश विजयवर्गीय का बल्ला कांड काफी सुर्खियों में रहा और इस पूरे मामले में एमजी रोड पुलिस ने विधायक आकाश विजयवर्गीय पर शासकीय कार्य में बाधा सहित निगम अधिकारी की शिकायत पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. चूंकि मामला विधायक से जुड़ा था, इसलिए पूरे मामले की सुनवाई भोपाल की विशेष कोर्ट में चल रही थी, लेकिन पिछले दिनों इस पूरे मामले को इंदौर की जिला कोर्ट में रेफर कर दिया गया.

बीजेपी विधायक का बल्ला कांड

बयान से पलटे निगम अधिकारी
पूरे मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद जिस निगम अधिकारी को विधायक ने बल्ले से पीटा था, वह भी अपने बयान देने पहुंचे. बयान के दौरान अधिकारी ने बीजेपी विधायक को पहचानने से ही मुकर गए और कहा कि जिस व्यक्ति ने बल्ला मारा उसे वो नहीं पहचानते हैं. अब निगम अधिकारी के बयान के बाद इस पूरे मामले में कई और गवाहों के बयान होंगे और उसके बाद कोर्ट आगे की सुनवाई करेगी.

हाथों में बैट लिए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा- इंदौर दूसरे शहरों के लिए प्रेरणा

मुझे नहीं पता किसने मारा!
बल्ले से पिटने वाले निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया कि जिस वक्त रिमूवल की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, उस वक्त वहां 100 से ज्यादा लोग जमे थे और आकाश विजयवर्गीय तकरीबन 15 मिनट बाद वहां पहुंचे थे. उस दौरान वो मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे कि किसी ने पीछे से उनके पैर पर बल्ला मार दिया. उन्होंने बल्ला मारने वाले का चेहरा नहीं देखा. जब उन्होंने देखा कि तीन-चार लोगों के हाथ में बल्ला है, विजयवर्गीय के हाथ में भी बल्ला था. इसी आधार पर उन्होंने उनका नाम लिखवा दिया. एडवोकेट सिरपुरकर ने बताया कि अब इस पूरे मामले में 25 फरवरी को कोर्ट में अन्य गवाहों के बयान होंगे.

(BJP MLA bat scandal)

Last Updated : Feb 19, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details