इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इंदौर में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने एक अप्रैल के दिन मनाए जाने वाले मूर्ख दिवस को 'राहुल गांधी पप्पू दिवस' के रूप में मनाया.
चुनावी माहौल में बीजेपी गांधी परिवार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. जहां एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी 'मैं भी चौकीदार' अभियान के माध्यम से कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता अप्रैल फूल का दिन 'राहुल गांधी पप्पू दिवस' के रूप में मना रहे हैं.
बीजेपी ने मनाया राहुल पप्पू मूर्ख दिवस राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने वाले बयान पर भी बीजेपी ने खूब चटखारे लिए. बीजेपी कार्यकताओं ने आलू को सोना बनाने वाली मशीन का भी प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने काल्पनिक तौर पर डेमो मशीन से आलू से सोना निकालकर कांग्रेस अध्यक्ष का जमकर मखौल उड़ाया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का प्रदर्शन पहली बार किया गया. पिछले दिनों राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि आलू से सोना बनाया जाएगा. जिसके चलते बीजेपी ने इस मूर्ख दिवस का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के साथ-साथ मोदी और सिंधिया का मास्क पहनकर भी प्रदर्शन किया.