इंदौर। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर शिवराज सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर सांसद शंकर लालवानी की जुबान फिसल गई. सिलावट ने जहां प्रधानमंत्री , राज्य के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर डाली, तो सांसद ने कुख्यात विकास दुबे को 'दुबेजी' कह दिया. उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस कानपुर ले जा रही थी, तभी कार पलट गई और विकास ने भागने की कोशिश की. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें विकास मारा गया. जब इस मामले को लेकर मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल किया गया, तो उनकी जुबान फिसल गई.
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने तुलसी सिलावट के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'बीजेपी के सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट देखिए क्या बोल रहे हैं प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए, बिकाऊ लाल कितना भी झूठ बोले, पर सच्चाई जुबान पर आ ही जाती है. जाफर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में सिलावट कथित रूप से प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाज के लिए कलंक बता रहे हैं.