मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर पर मंत्री और सांसद की फिसली जुबान, यहां पढ़ें क्या कह गए नेता ? - Minister Tulsiram Silavat

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की जुबान फिसल गई है. जिसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साध रही है.

Shankar Lalwani and Tulsiram Silvaat
शंकर लालवानी और तुलसीराम सिलावट

By

Published : Jul 11, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 9:09 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर शिवराज सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर सांसद शंकर लालवानी की जुबान फिसल गई. सिलावट ने जहां प्रधानमंत्री , राज्य के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी कर डाली, तो सांसद ने कुख्यात विकास दुबे को 'दुबेजी' कह दिया. उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस कानपुर ले जा रही थी, तभी कार पलट गई और विकास ने भागने की कोशिश की. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें विकास मारा गया. जब इस मामले को लेकर मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल किया गया, तो उनकी जुबान फिसल गई.

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने तुलसी सिलावट के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'बीजेपी के सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट देखिए क्या बोल रहे हैं प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए, बिकाऊ लाल कितना भी झूठ बोले, पर सच्चाई जुबान पर आ ही जाती है. जाफर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में सिलावट कथित रूप से प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाज के लिए कलंक बता रहे हैं.

पढ़ें : विकास दुबे एनकाउंटर: मंत्री तुलसी सिलावट की फिसली जुबान, कांग्रेस ने साधा निशाना

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सिलावट ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'विकास दुबे के खिलाफ की गई कार्रवाई पर मेरे द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया था, मगर सोशल मीडिया पर कांग्रेस द्वारा गलत तरीके से तोड़मरोड़ कर मेरे इस बयान को प्रस्तुत किया जा रहा है, इसकी निंदा करता हूं और कांग्रेस के खिलाफ इन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करूंगा'.

क्या बोले सांसद शंकर लालवानी
वहीं, इंदौर सांसद शंकर लालवानी से विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को सहानुभूति हो सकती है, देश में किसी और से बात करोगे तो दुबेजी के बारे में कोई सहानुभूति नहीं हो सकती'. वहीं इस बारे में उनका कहना है कि विकास एक अपराधी था और उसने जो कृत्य किया था, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. मैंने 'दुबेजी' विकास के लिए नहीं बोला था, बल्कि पार्टी के एक कार्यकर्ता के लिए दुबेजी बोला था'.

Last Updated : Jul 11, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details