इंदौर। विजय नगर चौराहे पर लगी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीजेपी नेताओं ने उन्हें 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय समेत विधायक और सभी पदाधिकारियों मौजूद रहे.
विजय नगर चौराहे स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर बीजेपी नेताओं के द्वारा माल्यार्पण किया गया. दरअसल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष रहे हैं, जिनकी मृत्यु जम्मू कश्मीर की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती आई है.