इंदौर। सख्त लॉकडाउन के बाद अब 1 जून से इंदौर को अनलॉक करने के लिए बीजेपी द्वारा एक छोटी टीम बनाई गई है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं द्वारा चर्चा की गई कि कैसे इंदौर को अनलॉक किया जाए, साथ ही सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए. बैठक के बाद यह सुझाव जिला प्रशासन को बताए जाएंगे ताकि प्रोटोकॉल के तहत शहर के जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोला जाए.
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए, फिर इस सुझाव को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगी.
प्रोटोकॉल के तहत शुरू हो काम
सांसद शंकर लालवनी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि काफी लंबे समय से लगे जनता कर्फ्यू के चलते काम बंद है, जिससे रोज कमाने खाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी सब बात को देखते हुए सब्जी, राशन और कन्ट्रैक्शन के काम प्रोटोकॉल के तहत खोले जाएं. वहीं जनता कर्फ्यू के कारण किसानों की फसल मंडी तक नहीं आने के चलते खेत में ही खराब हो रही है, इसको लेकर सांसद ने कहा कि किसानों और मंडी समिति के साथ बैठक ली जाएगी.