इंदौर।शहर के छत्रीपुरा थाने के ठीक सामने रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पिता पर हमला हुआ है. शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि प्लॉट को लेकर यह पूरा विवाद सामने आया था, उसके बाद मामला थाने पहुंचा था.
अचानक कर दिया हमला :छत्रीपुरा थाने के ठीक सामने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे का निवास है. गंगा पांडे के पिता शनिवार दोपहर में घर पर थे. पास में रहने वाले जैन परिवार ने गंगा पांडे के पिता से पुराने मामले को लेकर विवाद किया. गंगा पांडे के पास में ही जैन परिवार कोई निर्माण कार्य कर रहा था. इसी दौरान जब गंगा पांडे के पिता बाहर निकले और उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर हाईकोर्ट के साथ ही विभिन्न तरह के आदेशों के बारे में जानकारी दी तो जैन परिवार ने गंगा पांडे के पिता पर योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया. हमले के बाद गंगा पांडे के पिता शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए आवेदन लेने की बात की.