मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP में आते ही नरेंद्र सलूजा का कांग्रेस पर तंज, बोले- जब कमलनाथ 7 दिन से मर रहे हैं तो... - नरेंद्र सलूजा का कांग्रेस पर तंज

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है. दोनों दल एक-दूसरे पर बड़ी बारीकी से नजर रखे हुए हैं. किसी की भी जुबान फिसलने पर दूसरा उसको लेकर मुद्दा बनाने से नहीं चूक रहा है. एक ऐसी ही चूक एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से हो गई. उन्होंने ऐसे ही साधारण अंदाज में "7 दिन से मरने की बात" क्या कही भाजपा उसी को लेकर ले उड़ी. भाजपा की ओर से इस बार कांग्रेस पर वार उनकी ही पार्टी के पूर्व सिपाहसलार नरेंद्र सलूजा ने किया. (Bharat jodo yatra) (Bharat jodo yatra in mp)

bharat jodo yatra
नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर कसा तंज

By

Published : Nov 30, 2022, 7:32 AM IST

इंदौर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है, (Bharat jodo yatra in mp) इसमें पदयात्रा को जनसमर्थन तो अपार मिल रहा है, लेकिन उनके नेता कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि कांग्रेस सहित राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच जाता है. दरअसल मंगलवार को जब राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के अभिषेक करने पहुंचे, तभी एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भारत जोड़ो यात्रा छोड़ इंदौर में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शरण में पहुंचे. यहां कमलनाथ ने प्रदीप मिश्रा से कहा कि "हम तो 7 दिन से मर रहे हैं', उनके इस कथन के बाद भाजपा को मुद्दा मिल गया है. भाजपा की ओर से नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके कमलनाथ पर तंज कसा. सलूजा ने कहा कि, "जब अपार जनसमर्थन मिल रहा है और लोग खुद आ रहे हैं, तो फिर मरने की बात कहां से आ गई.

नरेंद्र सलूजा का कांग्रेस पर तंज

नरेंद्र सलूजा का कमलनाथ पर तंज: कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि "हम तो 7 दिन से मर रहे हैं, वह (राहुल गांधी) सुबह 6 बजे उठ जाते हैं और 24 किलोमीटर से कम नहीं चलते हैं. राहुल गांधी ने यह लक्ष्य बना रखा है.", उनके इसी कथन पर हमलावर होते हुए भाजपा की ओर से नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "ये क्या…? हम तो 7 दिन से मर रहे है… कहा जा रहा है कि यात्रा में लोग ख़ुद आ रहे है, थकान नहीं हो रही है, लोगों में उत्साह है और ये क्या कह रहे है… हम तो मर रहे है…."

सलूजा के भाजपा में जाने से गरमाई राजनीतिःमालूम हो कि नरेंद्र सलूजा एक समय कमलनाथ के सबसे खास हुआ करते थे, अभी हाल ही में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा है और सलूजा के भाजपा में आने के समय भी राजनीति गरमा गई थी. फिलहाल कमलनाथ के "हम तो 7 दिन से मर रहे हैं' वाले बयान ने तूल पकड़ लिया है. अब देखना यह होगा कि राहुल गांधी इस डैमेज को कंट्रोल किस तरह करते हैं. इसके पहले भी सिखों के कार्यक्रम में भी कमलनाथ को लेकर बवाल खड़ा हो गया था. जिसे राहुल गांधी अपनी यात्रा के दूसरे दिन ही गुरुद्वारे में मत्था टेककर और लंगर चखकर उसे कंट्रोल कर लिया था. (Narendra saluja taunted on kamalnath)

Bharat Jodo Yatra में बच्चों के साथ जमकर नाचे राहुल और कमलनाथ, देखें Video..

पं. प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे विजयवर्गीय: मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों तरफ से बड़े नेताओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया, जहां कांग्रेस से कमलनाथ और नकुलनाथ मिलने मल्हारगंज स्थित विश्राम स्थल पहुंचे, तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने भी कथाकार का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों पक्षों की पंडित मिश्रा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बाद में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय और मेंदोला को शॉल भी भेंट किया. इसके अलावा कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला ने भी कथावाचक से मुलाकात की. (Vijayvargiya Mendola Meeting Pradeep Mishra)

कैलाश विजयवर्गीय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details