इंदौर। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर पहुंची प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
माया सिंह ने कमलनाथ सरकार द्वारा बदलते मध्यप्रदेश की तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के हालात बदले नहीं हैं,
कांग्रेस जब बीजेपी विरोधी चश्मा उतारेगी तो उसको केंद्र सरकार की अच्छाइयां दिखेगीं: माया सिंह - नागरिकता संशोधन बिल
इंदौर पहुंची प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है.
बल्कि बद से बदतर हो गए हैं. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे वो वादे सरकार भूल चुकी है. सरकार किसानों के साथ भी नाइंसाफी कर रही है, जिस तरह से कांग्रेस सरकार चल रही है उसके लिए अब उनके पास शब्द नहीं हैं. माया सिंह ने कहा कि जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चल रहे थे वो भी अब बंद हो चुके हैं.
कांग्रेस द्वारा 14 दिसंबर को दिल्ली में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर माया सिंह ने कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस के पास बीजेपी विरोध के अलावा कोई काम नहीं बचा है. जबकि केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने और नागरिकता संशोधन बिल सहित देश हित में जो कदम उठाए हैं, वो कभी कोई सोच भी नहीं सकता था. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर माया सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस भाजपा विरोध का चश्मा उतारकर देखेगी तो उसे केंद्र सरकार की अच्छाइयां नजर आएंगी.