मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पहुंचे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तराखंड में हुई त्रासदी को लेकर दुख व्यक्त किया

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया.

BJP leader Jyotiraditya Scindia
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 8, 2021, 4:06 AM IST

इंदौर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में हुई त्रासदी को लेकर शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों से वहां मुलाकात भी की. सिंधिया एमपीसीए की बैठक में शामिल होने शहर आए हुए थे.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

इस दौरान बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पू्र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यसभा में उन्होंने जो कहा था. वो मैं समझ गया था और मैंने जो कहा वो वे समझ गए और आप लोग भी समझ गए होंगे.

उत्तराखंड में त्रासदी को लेकर दुख व्यक्त किया

बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में हुई घटना बहुत दुखद है. पूरा देश उत्तराखंड के निवासियों के साथ है. उत्तराखंड और केन्द्र सरकार साथ मिलकर हरसंभव सहायता करने की कोशिश कर रही है. यह लोग देश की सेवा में लगे थे. भगवान उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें.

सचिन तेंदुलकर को लेकर यह कहा

सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने के विवाद पर बीजेपी नेता ज्यातिरादित्य ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. उसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं और जहां तक तीन कृषि सुधार कानूनों की बात है. ये किसानों के हित में हैं. हमारी सरकार किसानों के विकास और प्रगति के लिए कटिबद्ध है. हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं. चाहे किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा योजना हो या समर्थन मूल्य पर खरीदी हो. पिछले 5-6 वर्षों में 40 गुना से 300 गुना खरीदी हुई है. केन्द्र सरकार किसानों के लिए दिल की गहराइयों से समर्पित रहेगी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी एक ही मिशन से काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details