इंदौर। इंदौर में कुछ दिनों पहले ही एबीवीपी से बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ में शामिल हुए एक बीजेपी नेता के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों में ये भाजपा नेता प्रदेश के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुका है.
सांवेर विधानसभा में अपनी पैठ रखने वाले इस भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट भी संदिग्धों की लिस्ट में नजर आ रहे हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले ही मंत्री तुलसी सिलावट इनके घर चाय पीने के लिए पहुंचे थे.
भाजपा नेता के द्वारा खुद ही कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे अरविंदो अस्पताल में भर्ती भी हो गए हैं. लेकिन ये भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नगर अध्यक्ष से लगातार मुलाकात कर रहा था.
भाजपा नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई भाजपा नेताओं के द्वारा खुद को क्वॉरेंटाइन करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि बीजेपी नेताओं के द्वारा लगातार यही कहा जा रहा है कि भाजपा नेता ने खुद को सबसे दूर रखा था और जब भी मुलाकातें हुई तब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.