मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता मोघे ने की इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड को निरस्त करने की मांग - अयोध्या मामला

इंदौर में इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड को लेकर बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद इस तरह के कार्यक्रम को निरस्त कर देना चाहिए.

बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे

By

Published : Nov 10, 2019, 11:36 AM IST

इंदौर। शहर में इंडियन टेलीविजन अवार्ड नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाना है, लेकिन इस आयोजन को बीजेपी नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर स्थगित करने की मांग की है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कार्यक्रम में आने से मना कर दिया.

बीजेपी नेता ने आईटीए अवार्ड निरस्त करने की मांग

कृष्ण मुरारी मोघे का कहना है कि अयोध्या मसले के चलते सभी जगह शांति और सद्भाव की अपील की जा रही है, लेकिन ऐसे में आईटीए अवार्ड अब तक निरस्त क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जब पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है, तो ऐसे में इस कार्यक्रम में व्यवस्थाओं में पुलिस को लगना पड़ेगा. ऐसे में इस कार्यक्रम को निरस्त किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details