इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व राऊ से विधायक जीतू पटवारी के भतीजे पर मारपीट के आरोप लगे हैं, जिस पर बीजेपी ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता गौरव रणवदिवे ने जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी जब सत्ता में रहते हैं तो वो सत्ता के नशे में दादागीरी करते हैं और अब सत्ता नहीं हैं तो भी उनके भतीजे दादागीरी दिखा रहे हैं.
4 जून को राऊ के पीथमपुर टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भतीजे कुणाल पटवारी ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत पर कुणाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कुणाल के कार नंबर से उसकी पहचान की गई.