मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री के भतीजे पर FIR दर्ज होने से गरमाई सियासत - BJP leader comments on former minister

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भतीजे के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी जब सत्ता में थे तो दादागीरी करते थे और अब उनके परिवार वाले दादागीरी दिखा रहे हैं.

BJP Office indore
बीजेपी कार्यालय इंदौर

By

Published : Jun 7, 2020, 8:10 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व राऊ से विधायक जीतू पटवारी के भतीजे पर मारपीट के आरोप लगे हैं, जिस पर बीजेपी ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता गौरव रणवदिवे ने जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी जब सत्ता में रहते हैं तो वो सत्ता के नशे में दादागीरी करते हैं और अब सत्ता नहीं हैं तो भी उनके भतीजे दादागीरी दिखा रहे हैं.

बीजेपी नेता का बयान

4 जून को राऊ के पीथमपुर टोल नाके पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भतीजे कुणाल पटवारी ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत पर कुणाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कुणाल के कार नंबर से उसकी पहचान की गई.

बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुताबिक जीतू पटवारी की पार्टी जब सत्ता में थी, तब भी वो दादागीरी दिखाते थे और अब भी उनके परिजन अलग-अलग स्थानों पर दादागीरी करते हुए दिख रहे हैं. टोल प्लाजा पर सबके लिए नियम एक समान है, यदि जीतू पटवारी के भतीजे ने कोई गलती की भी है तो खुद जीतू पटवारी को उन्हें थाने ले जाकर पुलिस के हवाले करना चाहिए.

इससे पहले भी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी पर कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, अब उनके भतीजे द्वारा टोलकर्मियों से मारपीट के बाद बीजेपी जीतू पटवारी पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details