मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप - Premchand Guddu

बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रेमचंद गुड्डू ने सांवेर से विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा उपचुनाव में लड़ने का एलान किया है.

BJP took action against Premchand
प्रेमचंद के खिलाफ बीजेपी ने की कार्रवाई

By

Published : May 19, 2020, 5:41 PM IST

इंदौर। बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधासनसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. आज उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार सिंधिया और सिलावट को हराना है. इसके साथ ही गुड्‌डू ने इंदौर जिले की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली सांवेर विधानसभा सीट से सिलावट को चुनौती देने का ऐलान भी किया है, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

प्रेमचंद के खिलाफ बीजेपी ने की कार्रवाई

दरअसल, सिंधिया खेमे के सभी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सभी सीटों पर बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों के खिलाफ कांटे की टक्कर के लिए चुनावी रणनीति तैयार की है. इस क्रम में इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी रहे प्रेमचंद गुड्डू को मौका देने की तैयारी की है. प्रेमचंद को कांग्रेस की ओर से इस आशय के संकेत मिलने के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी के मंत्री के खिलाफ सांवेर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जैसे ही गुड्डू ने उक्त आशय की घोषणा की वैसे ही बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इंदौर में पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि 7 दिन में प्रेंमचंद द्वारा जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी. राजेश सोनकर ने अनुसार गुड्डू को अपना स्पष्टीकरण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर देना होगा. इधर प्रेमचंद गुड्डू ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अब उन्हें बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details