इंदौर। फुटपाथ पर पढ़ाई कर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली भारती का बीजेपी ने सम्मान किया है. बीजेपी कार्यालय पर महिला मोर्चा ने भारती को सम्मानित किया, जहां उसे नगद राशि के साथ साइकिल दी गई. इससे पहले नगर निगम ने भारती का सम्मान करते हुए एक घर देने का एलान किया है. शहर का नाम रोशन करने वाली भारती का हर जगह सम्मान किया जा रहा है. भारतीय ने फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई की और परीक्षा में टॉप किया.
इंदौरः फुटपाथ पर पढ़ाई कर टॉप करने वाली भारती को बीजेपी महिला मोर्चा ने किया सम्मानित - इंदौर न्यूज
फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई करने वाली भारती ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. जिसके लिए उसे बीजेपी महिला मोर्चा ने साइकिल और नगद राशि देकर सम्मानित किया है.
![इंदौरः फुटपाथ पर पढ़ाई कर टॉप करने वाली भारती को बीजेपी महिला मोर्चा ने किया सम्मानित BJP honored Bharati for getting good marks in 10th board exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8016543-776-8016543-1594701087540.jpg)
10वीं बोर्ड परिक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाली भारती को बीजेपी ने किया सम्मानित
भारती के माता- पिता मजदूरी करते हैं और परिवार के साथ फुटपाथ पर ही रहते थे. वहीं नगर निगम द्वारा घर मिलने के बाद भारती का स्कूल दूर हो गया, इस समस्या को देखते हुए इंदौर में बीजेपी ने भारती का सम्मान किया और उसे साइकिल दी, ताकी वो आराम से स्कूल जा सके. भारती की आगे की पढ़ाई के लिए प्रशासन ने योजना बनाई हैं, और अब उसकी पूरी पढ़ाई का खर्च प्रशासन ही उठाएगा.