इंदौर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सबकी निगाहें इंदौर जिले की सांवेर सीट पर टिकी हैं. ये सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं, जबकि सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के प्रत्याशी हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों दलों की फोकस क्षेत्र के युवा मतदाताओं पर है. इसकी सबसे बड़ी वजह इंदौर जिले की सभी विधानसभाओं में युवाओं की सबसे अधिक संख्या सांवेर विधानसभा क्षेत्र में है, जो इस सीट के परिणाम तय करते हैं.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा सामने निकल कर आया था, जिसके बाद अब उपचुनाव में सांवेर उपचुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. एक और जहां बीजेपी ने इसके लिए स्पेशल 11 की टीम को मैदान में उतारा है तो वहीं एक बूथ 10 यूथ के अभियान के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में हैं. युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा यूथ एक्टिव रहते हैं.
सांवेर विधानसभा में 18 से 19 साल के मतदाता भी सर्वाधिक संख्या में सामने आए थे, जबकि 20 से 29 साल के युवा मतदाताओं की संख्या भी जिले में सबसे अधिक है. यही कारण है कि इस बार सांवेर विधानसभा उपचुनाव में युवाओं को लेकर खास फोकस किया जा रहा है. चुनाव प्रचार में जुटे दलों ने युवाओं महिलाओं और किसानों को अलग अलग तरीके से साधने और प्रत्याशियों की बात उन तक पहुंचाने के लिए अपनी-अपनी योजना बनाई है.
आकाश विजयवर्गीय ने संभाली कमान