मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 13, 2019, 9:35 PM IST

ETV Bharat / state

राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, एसपी ने दिए जांच के आदेश

इंदौर में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने एएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एएसपी ने दोनों पक्षों से कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर

इंदौर। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने आ गई है. कांग्रेस नेताओं ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने जांच के निर्देश दिये हैं.

एएसपी ऑफिस में कांग्रेस कार्यकर्ता

नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने कहा कि हमने राष्ट्रगान के अपमान को लेकर क्लिपिंग और सबूत दे दिये है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्षद से लेकर महापौर तक काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमारे लोगों के साथ धक्कामुक्की की है.

वहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि हमने एएसपी से मुलाकात कर मांग की है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं. लसूड़िया थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले पर बोलते हुए कहा कि अभी किसी भी कांग्रेस नेता पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details