मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर भी बीजेपी-कांग्रेस में 'लोकतंत्र' की लड़ाई ! - बीजेपी-कांग्रेस में 'लोकतंत्र' की लड़ाई

इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया गया. हालांकि गणतंत्र दिवस के मौके पर भी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आई.

BJP congress accuses each other on Republic Day
गणतंत्र दिवस पर भी बीजेपी-कांग्रेस में 'लोकतंत्र' की लड़ाई !

By

Published : Jan 26, 2021, 8:49 PM IST

इंदौर :पूरे देश में गणतंत्र दिवस जोश और जुनून के साथ मनाया गया. बीजेपी और कांग्रेस कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया. कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता झंडा वंदन करते नजर आए, हालांकि गणतंत्र दिवस के मौके पर भी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आई.

इंदौर कांग्रेस कार्यालय में जीतू पटवारी ने लहराया तिरंगा

इंदौर में भाजपा कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी ने झंडा वंदन किया तो वहीं कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी झंडा वंदन करने के लिए पहुंचे. हालांकि दोनों ही पार्टियों के कार्यालयों पर आने वाले समय के नगरीय निकाय चुनावों का असर भी नजर आया. 4 साल की तुलना में इस साल पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा दिखी.

बीजेपी कार्यालय पर शंकर लालवानी सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता रहे मौजूद

बीजेपी कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के कारण हम लोग लॉकडाउन में थे उसके बाद अब दोगुने उत्साह के साथ शहर में और देश में काम करने की प्रेरणा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिल रही है. साथ ही सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित करने पर भी पार्टी के लिए गौरव की बात बताई.

जीतू पटवारी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय पर झंडा वंदन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र सबसे पुराना माना जाता है. लेकिन वहां जो घटनाएं घट रही हैं उससे यहां आभास होता है कि पुराने लोकतंत्र में इस प्रकार से आधात हो सकता है तो भारत के लोकतंत्र की सुरक्षा और उसके सम्मान के लिए अब अपने आप को समर्पण करना पड़ेगा. जीतू पटवारी ने कहा कि जिस प्रकार से हिंदुस्तान के आज के हालात हैं. यह लोकतंत्र के लिए घातक है पिछले 4 साल में देश में 168 सांसदों और विधायकों की खरीद-फरोख्त हो गई है, जिससे पता चलता है कि लोकतंत्र खतरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details