इंदौर। देशभर में बीजेपी के पक्ष में आ रहे निर्णायक रुझान को इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने मोदी जी की लहर करार दिया है. उन्होंने कहा है मोदी जी अब वैश्विक नेता हैं जिनके काम की बदौलत देश की जनता ने उन्हें प्यार देकर इतनी बड़ी जीत दिलाई है
Result 2019 Live Updates: इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त, कहा देश में मोदी की सुनामी - बीजेपी
इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी निर्णायक बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, ईटीवी भारत से बातचीत में शंकर लालवानी ने कहा कि मोदी की देश में लहर नहीं बल्कि सुनामी आई हैं.
बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी
उन्होंने कहा अब कमलनाथ सरकार भी प्रदेश में जनाधार खो चुकी है, ऐसी स्थिति में अब मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस जिस विधानसभा से मंत्री हारेंगे उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा.
लिहाजा अब अधिकांश विधानसभा सीटों से कांग्रेस हार है तो कमलनाथ जी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. इंदौर सीट पर भी बीजेपी निर्णायक बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. यहां शंकर लालवानी जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.