इंदौर। वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने और निचली जातियों को लेकर रिकॉर्ड किए गए सीन पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस वेब सीरीज को लेकर MP में सरकार भी सख्त नजर आ रही है. वहीं अब बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदौर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बीजेपी अनुसूचित कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक पर FIR दर्ज कराने की मांग की है. ज्ञापन पर पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई का करने का आश्वासन दिया है.
हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग
बीजेपी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने CSP ऑफिस में ज्ञापन सौंपाते हुए कहा कि वेब सीरीज 'तांडव' के निर्माता-निर्देशक पर हरिजन SC-ST(एट्रोसिटी) एक्ट के केस दर्ज किया जाए. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द 'तांडव' के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ FIR दर्ज हो. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वेब सीरीज में निचली जातियों को लेकर बातें कही गई हैं. ऐसे में अगर जांच में ये बात साबित हो जाती है तो उसके बाद 'तांडव' के निर्माता और निर्देशक पर पुलिस हरिजन SC-ST(एट्रोसिटी) एक्ट में मामला दर्ज कर सकती है, जो कि तांडव टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है.
पोस्टरों को फाड़ेंगे कार्यकर्ता
अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 'तांडव' वेब सीरीज के निर्देशक-निर्माता पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो, वे इंदौर में वीडियो से जुड़े हुए सभी पोस्टरों को भी फाड़ेंगे.
गृह मंत्री कह चुके सख्त कार्रवाई की बात
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम नरोत्तम मिश्रा ने 'तांडव' वेब सीरीज के निर्देशकों पर केस दर्ज करने की बात कही है. साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि सरकार एमपी में वेब सीरीज को बैन करने पर भी विचार कर सकती है.
केस दर्ज कराएगी मध्य प्रदेश सरकार और प्रतिबंध पर भी कर रही है विचार
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां तक 'तांडव' और अखिलेश यादव की टिप्पणी की बात है, तो जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है. उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी फिल्म बनी हैं. उसमें क्या हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी कर पाए ? आखिर हिंदू धर्म ही क्यों हर बार निशाने पर आता है?
पढ़ें-'तांडव' पर बवाल: केस दर्ज कराएगी MP सरकार, बैन पर भी विचार
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं, तो उनको बुरा क्यों लगता है ? इसका उनको जवाब देना चाहिए. तुष्टिकरण की राजनीति में यह सब ठीक नहीं है. जिस तरह से जीशान, अय्यूब, सैफ अली खान, अब्बास जफर जैसे लोगों ने हमारे धर्म पर टिप्पणी की है. मैं निंदा करता हूं, मध्य प्रदेश सरकार इस पर केस दर्ज करेगी और निश्चित रूप से इस पर बैन लगाने पर भी विचार कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा(समाजवादी पार्टी) प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि किसानों और नौजवानों के सवालों का जवाब ना देना पड़े इसलिए बीजेपी सरकार तांडव करा रही है.
सांसद ने की तांडव को बैन करने की मांग