इंदौर। जिले में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस की ओर से गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान वहां पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा लगाकर माल्यार्पण करने पहुंचे. जैसे ही यह घटना हुई दोनों ही पार्टी के नेताओं के बाच हाथापाई हो गई, फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में बीच-बचाव कर कार्रवाई की है.
गांधी जयंती पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच हाथापाई, पुलिस ने किया बीच-बचाव
इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रीगल चौराहे पर गांधी जयंती के मौके पर माल्यार्पण के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में बीच-बचाव कर कार्रवाई की है.
घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बता दें कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा मौजूद है, जहां आज गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नेता वहां पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक बीजेपी नेता मोदी का मुखौटा पहनकर वहां पहुंचा और माल्यार्पण करने लगा, जिसके बाद वहां पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से दोनों को अलग किया और थाने पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है, जहां पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है.