मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी नेता टंट्या मामा की 178 जयंती, सीएम कमलनाथ जयंती समारोह में हुए शामिल - आदिवासियों को विशेष प्राथमिकता

इंदौर के दशहरा मैदान में आदिवासी नेता टंट्या मामा की 178 जयंती मनाई गई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, वन मंत्री उमंग सिंघार और कांतिलाल भूरिया सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही.

birth anniversary of tribal leader Tantya Mama celebrated
आदिवासी नेता टंट्या मामा की 178 जयंती मनाई गई

By

Published : Jan 26, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 6:44 PM IST

इंदौर।आदिवासी नेता टंट्या मामा की 178 जयंती के अवसर पर शहर के दशहरा मैदान में जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, वन मंत्री उमंग सिंघार और कांतिलाल भूरिया सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों से अपनी और भारत की संस्कृति बचाने के लिए कहा.

आदिवासी नेता टंट्या मामा की 178 जयंती

उन्होंने कहा कि आज भारत के संविधान और संस्कृति पर हमला किया जा रहा है. ऐसे समय में हमें भारत और आदिवासी संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों को विशेष प्राथमिकता देगी. इसके साथ आदिवासी क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात के भी कई आदिवासी भारी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी समुदाय के साहित्य से जुड़ी किताब और पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया. वही मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में हर साल टंट्या मामा की जयंती मनाने की बात कही गई.

Last Updated : Jan 26, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details