मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिंदु आंटी के कई अनकहे राज जल्द होंगे पर्दाफाश ! - Bindu aunty arrested

गैंगरेप ममाले में गिरफ्तार बिंदु आंटी के कई राज पुलिस ने उजागर किए हैं, पुलिस जल्द सभी कड़ियों का खुलासा करेगी.

Many secrets of Bindu aunty
बिंदु आंटी के कई राज

By

Published : Jan 27, 2021, 10:55 AM IST

इंदौर।गैंगरेप मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों गैंगरेप की घटना सामने आई थी, उस पूरे ही मामले में पुलिस ने बिंदु आंटी सहित अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, बता दें कि इस पूरे मामले में बिंदु आंटी का रोल काफी रोचक है, बिंदु आंटी 15 से 16 साल के नौजवान लड़कों को चिन्हित करती और फिर उनसे ड्रग्स तस्करी का काम करवाती थी.

  • बिंदु आंटी नाबालिग लड़कों से कराती थी ड्रग्स तस्करी

बता दें कि गैंगरेप के मामले में पकड़ी गई बिंदु आंटी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि बिंदु आंटी उर्फ बीनू गांगले के दो पति थे और वह मूल रूप से बड़वानी की रहने वाली थी, जहां उसके पहले पति मनोहर से तलाक हो गया था, तो उसने जितेंद्र नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली और उसके साथ पंचवटी नगर में रहने लगी, लेकिन उससे भी किसी बात को लेकर तलाक हो गया, इसके बाद उसने एक अपने से कम उम्र के आकाश को अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ लिव-इन में रहने लगी, इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि आकाश ने ही बिंदु को गजनी और अमन से मिलवा था और फिर बिंदु के कहने पर ही गजनी और आकाश विभिन्न लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे और पहले उन्हें ड्रग्स का नशा करवाते थे, इसके साथ ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम भी देते थे.

  • गजनी करता था कैफे में वेटर का काम

गैंगरेप की वारदात में पकड़ाए गजनी की भी दास्तां कुछ-कुछ बिंदु से मिलती जुलती है, बता दें कि गजनी मूल रूप से देवास का रहने वाला है और किसी बात को लेकर गजनी के माता-पिता का तलाक हो गया, उसके बाद गजनी आपने मम्मी के साथ इंदौर आकर रहने लगा, वहीं उसकी मम्मी अपने एक प्रेमी के साथ इंदौर में रहती थी, लेकिन आर्थिक रूप से उसके पिता उसकी मदद करते रहते थे, लेकिन उनकी मौत होने के बाद वह एक कैफे में वेटर का काम करने लगा और इसी दौरान उसकी जान पहचान आकाश से हुई और आकाश ने उसे बिंदु से मिलवाया और बिंदु आंटी ने उसे ड्रग्स तस्करी के काम में धकेल दिया, इस तरह से वह इंदौर उज्जैन के साथ ही अन्य जगह पर ड्रग्स तस्करी करने लगा और दोनों ही आरोपी पहले नौजवान युवक युवतियों को नशे की लत लगाते थे, इसके बाद उनसे ड्रग्स की तस्करी करवाते थे, इस तरह से उन्होंने कई नौजवानों को इस काम में लगा रखा था.

फिलहाल पूरे मामले में आरोपियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसपर पुलिस जांच है, पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि राजस्थान के किसी लाला गैंग से आरोपी ड्रग्स खरीदते थे, और उसे बेचते थे, फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले में बिंदु के प्रेमी आकाश की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details