इंदौर।शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. फिलहाल जैसे ही पूरे घटनाक्रम की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले में आरोपियों की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
घटना देर रात की एमआईजी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां कुछ बदमाश बाइक चुरा कर ले जा रहे थे. जिसको रात में तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. वहीं मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये दे रहे शहर में वारदातों को अंजाम
बता दें शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाशों के द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं जो बदमाश एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंजर रोही शहर में विभिन्न क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं देर रात पुलिस कर्मियों पर जो हमला किया वह भी कंजरों के द्वारा ही किया गया.
घटना को लेकर आला अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वहीं पुलिसकर्मी पर हमला की घटना की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को लगी तो आला अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न तरह से अभियान भी चलाए. लेकिन पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया के सामने चुप्पी साध रखी. वहीं थाना प्रभारी तो पूरी घटना को लेकर ही किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा है.