मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुए भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवारों की मौत - Bhanwarkua Police Station Area

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहे पर एक मिनी ट्रक के दो बाइक सवारों के टक्कर मारने से दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Jan 4, 2021, 4:04 PM IST

इंदौर। शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को तेजगति मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ही बाइक सवारो की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहे के पास की है. तब ही राजीव गांधी चौराहे से मूसाखेड़ी की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को तेजगति मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ गया और वो डिवाइडर से टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक को पहचान मूसाखेड़ी निवासी बिन्नू और राम बौरासी के रूप में हुई है.

टक्कर मारने वाला चालक फरार

हादसे के बाद टक्कर मारने वाला मिनी ट्रक का चालक गाड़ी सहित फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन यदि बात करें इंदौर में एक्सीडेंट के मामलों की तो इंदौर में एक्सीडेंट के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अतः बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details