मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान, "भाजपा के लोग चुनाव में मुझे जिताने के लिए करते हैं काम" - Jeetu Patwari in indore

इंदौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव में मुझे जिताने के लिए काम करते हैं.

मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Nov 17, 2019, 5:47 PM IST

इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोग चुनाव में उन्हें जिताने के लिए ज्यादा काम करते हैं. मंत्री जीतू पटवारी एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से कहा कि बीजेपी के कई नेता चुनाव जिताने में उनकी मदद करते हैं.

मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान


मंत्री जीतू पटवारी ने इस बयान के बाद इंदौर के एमआईसी मेंबर और भाजपा पार्षद ने पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी सरकार है और यह उनका दम बोल रहा है. वे मंत्री हैं और जो मन में आ रहा है वह बोल रहे हैं.


जीतू पटवारी के बयान के बाद भाजपा में हलचल मची हुई है क्योंकि आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव होना है. सुबह ही जीतू पटवारी ने बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी और शाम को मंच से इस तरह के बयान देने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details