मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते जिम संचालकों को बड़ा नुकसान, प्रशासन से लगा रहे मदद की गुहार

कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉक डाउन के कारण कई काम बंद हैं. लॉकडाउन के दौरान शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए काम करने वाले जिम भी बंद हैं. ऐसे में अब जिम संचालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

By

Published : May 27, 2020, 4:40 PM IST

Updated : May 28, 2020, 2:19 AM IST

Big loss to gym operators
जिम संचालकों को बड़ा नुकसान

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान फिटनेस सेंटर जिमों से जुड़े व्यवसाय करने वालों के सामने एक बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते जिम बंद हैं, वहीं जिम के किराए और बिजली बिल के भारी-भरकम दबाव के कारण जिम संचालक परेशान हो रहे हैं.

जिम संचालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है

शहरवासियों को फिट रखने के लिए शहर में करीब डेढ़ सौ से अधिक बड़े जिम संचालित किए जाते हैं. जिनमें सैकड़ों लोग अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए कसरत करने पहुंचते हैं. वर्तमान में यह सभी बंद हैं. इंदौर जिम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले लंबे समय से जहां जिम बंद हैं.

भारी भरकम किराया और बिजली भी आने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यक्ति जब कसरत करने जिम में पहुंचता है, तो कसरत के दौरान उसके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता निर्मित होती है. वर्तमान में रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से लड़ने के लिए एक बड़ा अस्त्र है.

ऐसे में जिम एसोसिएशन का कहना है कि जल्द ही शहर के जिमों को खोलने की अनुमति दी जाए. वहीं सरकार जिम संचालकों को मदद भी करें. वर्तमान में शहर में कई ऐसे जिम हैं, जिनमें लोग पहुंचकर अपने शरीर को फिट रखने का काम करते हैं.

इस व्यवसाय से कई लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में अब सभी जिम संचालक और इस व्यवसाय से जुड़े लोग सरकार से उम्मीद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं इनका कहना है कि जिमों का संचालन कोरोनावायरस के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सभी निर्देशों का पालन भी किया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 2:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details