इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी है, इंदौर के होटल शेरेटन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के राजनीतिक हस्तियां पहुंची. साथ ही मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जन आईएएस, आईपीएस और उद्योगपतियों, व्यापारियों समेत साधु संतों का खासा जमावड़ा लगा रहा. वहीं कई केंद्रीय मंत्री सोमवार को ही इंदौर आ गए थे, जिन्होंने विजयवर्गीय के पारिवारिक समारोह में भी हिस्सा लिया.
शादी के बहाने किए बाबा महाकाल के दर्शन
मंगलवार को शादी के रिसेप्शन के पहले इंदौर में करीब एक दर्जन वीआईपी का मूवमेंट हुआ. जिसके लिए एयरपोर्ट से लेकर शादी समारोह तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने शादी के बहाने महाकाल मंदिर और अपने विभागीय कामकाजों की भी समीक्षा की. इनमें मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, जैन संत विद्यासागर महाराज से मिलने पहुंचे. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए, जहां से लौटकर सभी ने शादी समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.