मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी में नेताओं का जमावड़ा, बाबा महाकाल के भी हस्तियों ने किए दर्शन - Devendra Fadnavis Hotel Sheraton Indore

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी में कई राजनीतिक, प्रशासनिक हस्तियां शामिल होने पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने शादी के बहाने महाकाल मंदिर के दर्शन किए.

Big celebrities attended Vijayvargiya's son Kalpesh's wedding
विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी में शामिल हुई बड़ी हस्तियां

By

Published : Feb 19, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 8:29 AM IST

इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी है, इंदौर के होटल शेरेटन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के राजनीतिक हस्तियां पहुंची. साथ ही मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जन आईएएस, आईपीएस और उद्योगपतियों, व्यापारियों समेत साधु संतों का खासा जमावड़ा लगा रहा. वहीं कई केंद्रीय मंत्री सोमवार को ही इंदौर आ गए थे, जिन्होंने विजयवर्गीय के पारिवारिक समारोह में भी हिस्सा लिया.

विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश की शादी में शामिल हुई बड़ी हस्तियां

शादी के बहाने किए बाबा महाकाल के दर्शन

मंगलवार को शादी के रिसेप्शन के पहले इंदौर में करीब एक दर्जन वीआईपी का मूवमेंट हुआ. जिसके लिए एयरपोर्ट से लेकर शादी समारोह तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने शादी के बहाने महाकाल मंदिर और अपने विभागीय कामकाजों की भी समीक्षा की. इनमें मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, जैन संत विद्यासागर महाराज से मिलने पहुंचे. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए, जहां से लौटकर सभी ने शादी समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कई दिग्गज मंत्री हुए शामिल

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, सुशील मोदी फग्गन सिंह कुलस्ते, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी इंदौर पहुंचे. शादी में शामिल होने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस इंदौर समेत आसपास के सांसद और विधायक समेत कई दिग्गज हस्तियां शादी में पहुंचे.

प्रशासनिक हस्तियां भी नजर आई शादी समारोह में

राजनीतिक हस्तियों के अलावा राज्य के मुख्य सचिव एसआर मोहंती, एसके मिश्रा, मोहम्मद सुलेमान, राघवेंद्र सिंह कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने सपरिवार शादी में हिस्सा लिया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details