मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर IG का बड़ा एलान, कहा- 'गुंडों के खिलाफ चलाया गया अभियान पूरे संभाग में होगा लागू'

इंदौर पुलिस ने नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर संभाग के कुख्यात गुंडों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है.

IG
इंदौर IG

By

Published : Nov 29, 2020, 11:43 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कुख्यात गुंडों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के बाद अब पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस के द्वारा जिस तरह से गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उसका असर भी इंदौर में देखने को मिल रहा है. कई लिस्टेड गुंडे इंदौर शहर छोड़कर कहीं दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर संभाग के आईजी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जाएगी.

इंदौर IG का बड़ा एलान

इंदौर पुलिस ने इंदौर नगर निगम जिला प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर के कुख्यात गुंडों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की है. इस कार्रवाई के तहत इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिस्टडे गुंडों के अवैध कब्जे पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पिछले 15 दिनों की बात की जाए, तो 20 से अधिक गुंडों के घरों पर इंदौर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. कई कुख्यात गुंडे पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए शहर से पलायन कर गए हैं. जिसके चलते इंदौर शहर में जो गैंगवार एवं अन्य तरह के अपराध होते थे उन पर रोक लग गई है.

इंदौर पुलिस जिस तरह गुंडों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसका असर भी अब शहर में दिखने लगा है. अब इस मुहिम को पूरे इंदौर संभाग में लागू किया जाएगा. इसे लेकर इंदौर आईजी ने इंदौर संभाग के सभी थाना प्रभारियों को ये आदेश जारी किए हैं, कि वो अपने क्षेत्रों में लिस्टेड गुंडों की लिस्ट बनाएं.

इंदौर आईजी योगेश देशमुख का कहना है कि इंदौर संभाग में तकरीबन 8 जिले आते हैं, जिनमें खंडवा, खरगोन, धार, अलीराजपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं. इन सभी जिलों के लिस्टेड गुंडे बदमाशों की सूची तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. वहीं इस सूची में उन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिनके खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं. वहीं उनकी उम्र 45 साल के पार हो गई है.

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने गुंडे और बदमाशों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है, और इस मुहिम का असर भी इंदौर में दिखने लगा है. कई लिस्टडे बदमाश इंदौर से पलायन कर चुके हैं. या दूसरी जगह जाकर आम नागरिक की तरह जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के इस मुहिम की तारीफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details