इंदौर। डीआईजी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में IPL मैचों पर हार जीत का दावा लगाने वाले सटोरियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार आईपीएल मैच पर सट्टे का कामकाज करने वालों की धरपकड़ कर रही है. वहीं कनाडिया पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे आईपीएल सट्टे के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपए के हिसाब की पर्ची भी बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा आईपीएल के सट्टे को क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमार कार्रवाई की और पूरे मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 लाख 5 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के हिसाब की पर्ची भी पुलिस ने जब्त की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं.