इंदौर।आने वाले दिनों में इंदौर में गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम जैसे त्यौहार हैं, शहर में लगातार बदमाशों द्वारा अलग-अलग तरह की आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस कुख्यात बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई कर रही है और अभी तक इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में करीब 20 से अधिक बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.
इंदौर में 20 कुख्यात बदमाशों पर रासुका के तहत की गई कार्रवाई - इंदौर की बड़ी खबरें
इंदौर पुलिस कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए अभी तक इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में तकरीबन 20 से अधिक बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई कर चुकी है.
शहर में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, इसलिए पुलिस घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में करीब 20 से अधिक कुख्यात आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई आगामी दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. पुलिस ऐसे बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई कर रही है, जोकि लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही है और उन्हें पुलिस कई बार समझाइश भी दी, फिर भी उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा है.
डीआईजी ने भी पूर्व और पश्चिम के एसपी को सख्त चेतावनी दी है कि किसी के भी क्षेत्र में कोई भी बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम न दे पाए, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश इंदौर डीआईजी ने दिए हैं, इंदौर डीआईजी से मिले निर्देशों के बाद ही पूर्व व पश्चिम के एसपी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई कर रहे हैं.