इंदौर।लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही एक रिश्वतखोर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. महू तहसील पहले से ही जमीनी कामों में धांधली को लेकर चर्चित है. जिसके बाद सोमवार को महू तहसील के सिमरोल टप्पा पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंप्यूटर ऑपरेटर 20 हजार की घूस लेते धराया
लोकायुक्त पुलिस लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, महू में लोकायुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त पुलिस ने आज महू तहसील के सिमरोल टप्पा पर तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले तरुण पिता नंदकिशोर कुमावत को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया है, लोकायुक्त पुलिस को फरियादी वीरेंद्र सितोलिया ने शिकायत की थी कि तहसील कार्यालय में काम करने वाले तरुण कुमावत द्वारा उनकी पैतृक जमीन के नामांतरण और पावती बनाने की एवज में 20 हजार रूपये घूस की डिमांड की जा रही है, जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है.