मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू ने की सुरक्षा की मांग, कोर्ट में दिया आवेदन

हाई प्रोफाइल भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. अब उनकी बेटी कुहू ने इंदौर की जिला कोर्ट में आवेदन पेश कर सुरक्षा की मांग की है.

Bhayu Maharaj's daughter Kuhu
भय्यू महाराज की बेटी कुहू

By

Published : Feb 4, 2021, 10:15 AM IST

इंदौर। भय्यूजी महाराज की बेटी ने सुरक्षा की मांग करते हुए इंदौर की जिला कोर्ट में एक आवेदन पेश किया है. साथ ही यह आशंका व्यक्त की है कि मेरे साथ किसी तरह की कोई गड़बड़ हो सकती है. इसलिए इंदौर में रहने के दौरान मुझे सुरक्षा दी जाए.

कुहू ने की सुरक्षा की मांग

भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी कुहू ने इंदौर में जान का खतरा होने की आशंका के चलते जिला कोर्ट के समक्ष एक आवेदन पेश किया है और सुरक्षा की मांग की है. भय्यू जी महाराज की बेटी कुहू ने पहले भी इंदौर डीआईजी को एक आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी. वहीं आवेदन के माध्यम से उसने कई तरह के प्रश्न भी उठाए थे.

भय्यूजी महाराज
संपत्ति को लेकर व्यक्त की आशंकाकुहू ने कोर्ट के समक्ष आवेदन पेश करते हुए बताया कि उसके पिता भय्यू महाराज की तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है और वह उनकी कानूनी वारिश है. इससे आशंका बनी रहती है कि संपत्ति को लेकर मेरे साथ किसी तरह की कोई घटना घटित हो सकती है. इसी के चलते मुझे सुरक्षा प्रदान की जाएं. बता दें अधिकतर समय कुहू पुणे में रहती है, लेकिन पिता की संपत्ति की देखरेख करने के लिए उन्हें इंदौर सहित अन्य जगह पर भी जाना होता है. इस दौरान विभिन्न तरह की संभावना व्यक्त की जा सकती है. इन्हीं सब बातों को लेकर उसने इंदौर की जिला कोर्ट में एक आवेदन पेश किया है.कुहू की है दूसरी पत्नी आयुषी से दूरी

भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू और उनकी दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होती है. गवाही के दौरान भी कुहू ने परिवार के आंतरिक कलह के बारे में जानकारी दी थी. वहीं जब भी कुहू इंदौर में आती है, तो खुद के घर पर ना रुकते हुए होटल में ठहरती है. वहीं कुहू ने पिछले दिनों अपने पिता की संपत्तियों को लेकर एक जाहिर सूचना भी जारी की थी और इस तरह सम्पत्ति की कोई खरीद फरोख्त से पहले उससे संपर्क करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details