इंदौर। गृहस्थ संत भय्यू महाराज सुसाइड केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है, एक के बाद एक कई गवाहों के बयान जिला कोर्ट में दर्ज किये गये हैं, इसी कड़ी में भय्यू महाराज के सेवादार शेखर शर्मा ने कोर्ट में बताया कि भय्यू महाराज और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच दिल्ली में दो मई 2018 को विवाद हुआ था, जबकि 10 जून 2018 को खुदकुशी के दो दिन पहले भय्यू महाराज स्वयं रोहन मेडिकल स्टोर से दो पत्ते नींद की गोली लेकर गए थे, जिसकी जानकारी ड्राइवर शरद शेवलकर ने शेखर शर्मा, मनोहर शर्मा, सन्दीप काटे को दी थी, जिसके बाद उनकी जेब से गोली निकाल कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि आज तो बचा लिया आगे कैसे बचाओगे.
भय्यूजी महाराज: सुसाइड से दो दिन पहले नींद की गोलियां खाने की कोशिश - इंदौर कोर्ट
भय्यूजी महाराज सुसाइड केस की हर सुनवाई पर नये नये राज खुल रहे हैं, फिर भी कोर्ट अभी तक इस केस के किसी निश्चित नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है, आगे भी इस केस से संबंधित लोगों के बयान कोर्ट में दर्ज किया जा रहा है.
भय्यू महाराज से मिलने आती थी मॉडल : सेवादार
इस मामले में आने वाले दिनों में भी कई अन्य गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोट में दर्ज होने हैं, जहां 22 मार्च 2021 को कैलाश पाटिल व मनोहर सिंह के बयान दर्ज किये जाएंगे तो वहीं 24 मार्च 2021 को प्रवीण दिनकर व सुरेश कुमार के बयान इंदौर की जिला कोट में होगा. इन्दौर जिला कोर्ट में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान हो रहे हैं, पिछले दिनों उनकी पत्नी व बेटी की गवाही भी कोर्ट में हुई थी, उसके बाद से ही उनके पारिवारिक विवाद की बात सामने आई थी, बयान के दौरान जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई तरह के राज और सामने आएंगे.